महिला पुलिस कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

महिला पुलिस कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

एएसपी रोहतक वाए.वी.आर. शशि शेखर के नेतृत्व मे पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल व विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में महिला पुलिस अधिकारियों व उनके परिवार की महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर, बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम की जांच), पीएफटी (फेफड़ों की जांच), नेत्र जांच, बीपी, शुगर, ईसीजी आदि की जांच की गई। 100 से अधिक महिला अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

 

बतौर मुख्य अतिथि एएसपी रोहतक वाए.वी.आर. शशि शेखर ने शिरकत की। डॉ सुहास कीर्ति सिंगला (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ अर्जुन नरूला, डॉ ताशी नरूला, डॉ चारु गुप्ता, डॉ बिजेन्द्र सिंह, डॉ संजय बडेसरा, डॉ मनीष शर्मा, डॉ चिराक्षी ढुल, डॉ स्ना रसीद, डॉ. शशी चौहान, डॉ. हरमीत सिंह, डॉ. विशाल वर्मा, डॉ. नेहा (पीजीआईएमएस एसपीएम), डॉ. तरुषा (पीजीआईएमएस एसपीएम), डॉ. मनीष यादव व उनकी टीम मौजूद रही।