कारगिल विजय दिवस पर एमडीयू में विशेष समारोह 26 जुलाई को

कारगिल विजय दिवस पर एमडीयू में विशेष समारोह 26 जुलाई को

रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय सेना के साहस, शौर्य और गौरव का प्रतीक कारगिल विजय दिवस महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 26 जुलाई को पूरे जोश एवं जुनून के साथ मनाया जाएगा।

एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय, एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर रोहतक तथा जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विशेष समारोह का शुभारंभ ब्रिगेडियर हरबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन करेंगे।

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण कार्यालय प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि ब्रिगेडियर ब्रिजेश पाण्डेय बतौर की-नोट स्पीकर तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं एवं गीतों की प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम 26 जुलाई को सुबह 10.30 बजे राधाकृष्णन सभागार में प्रारंभ होगा।