दोआबा कालेज में फर्स्ट टाईम युवा वोटर के लिए विशेष कन्सैशन घोषित
जालन्धर, 31 मई, 2024: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा के चुनाव में मेरा वोट मेरा कर्त्तव्य थीम की पालना करते हुए जो युवा प्रजातन्त्र को मजबूत करने के लिए पहली बार अपना वोट का अधिकार इस्तेमाल करेंगे उन्हें कालेज में इस सत्र में किसी भी कोर्स के पहले समैस्टर में दाखिला लेते समय कालेज की तरफ से विशेष कन्सैशन दिया जायेगा ।
डॉ. भण्डारी ने कहा कि सभी युवाओं को देश के प्रजातन्त्र को मजबूत करने हेतु आगे बढ़ कर प्रोत्साहन के साथ अपने वोट के अधिकार का साकारात्मक इस्तेमाल करना चाहिए ।
City Air News 


