वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाए जाएंगे विशेष जांच शिविरः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति के साझा प्रयास से भारत सरकार की एलिम्को कंपनी के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला में विशेष जांच शिविर लगाया जाएंगे।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 14 मई को गांव काहनौर के कम्युनिटी सेंटर में तथा 15 मई को रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों की कानों की की मशीन के लिए जांच की जाएगी। इसके साथ-साथ विभिन्न उपकरण जो बुजुर्गों को दिए जाने हैं। उसके बारे में भी जांच उपरांत सूची तैयार की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इन शिविरों के लिए पंजीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। काहनौर में अभी तक 500 से अधिक और रोहतक शहर में 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत, सामाजिक संगठनों, शहर के पार्षदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि उनके आसपास कोई भी वरिष्ठ नागरिक है, जिसे कानों से सुनाई नहीं देता हो, वह उनकी सूची बनाकर रेडक्रॉस समिति को दे सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। इससे पहले रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर ने जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं नवनियुक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।