जवाहर नवोदय विद्यालय में विशेष उत्सव आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए एक विशेष उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिला कर्मचारियों व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्या सुमन शेखावत ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में सभी ने सुंदर डिजाइन बनाए। सभी ने झूलों का आनंद लिया, सामूहिक नृत्य किया और पारंपरिक ‘सामण’ गीतों की प्रस्तुति दी। सभी ने रंग-बिरंगी पतंगें भी उड़ाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।