सोनिया मिस फ्रेशर व पूजा मिस पर्सनेलिटी बनी

सोनिया मिस फ्रेशर व पूजा मिस पर्सनेलिटी बनी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। बतौर मुख्यातिथि, प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने कहा कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपसी समझ बढ़ाने का कार्य करेगा।

मिस व मिस्टर फ्रेशर का खिताब सोनिया व जोनी, मिस व मिस्टर पर्सनेलिटी का खिताब पूजा व राहुल तथा पार्टी की शान का खिताब आशा व योगेश को मिला। विद्यार्थियों ने पंजाबी, हिंदी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा विद्यार्थियों ने गीत व कविता भी प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद, पवन, निधि, राखी आदि मौजूद रहे।