समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैः राजेश जैन

दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित।  

समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैः राजेश जैन

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट, महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट व जैन सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दीपावली मंगल मिलन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व संध्या जैन ने शिरकत की।

 

इस दौरान महाराजा अग्रसेन जयंती के सफल आयोजन में योगदान देने वालों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी राजेश जैन को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए हनुमान की गदा भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन भवन आमजन को विवाह आदि सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही रोहतक में बन रहा अग्र कुलदेवी लक्ष्मी माता का पहला मंदिर आस्था का केंद्र बनेगा। उन्होंने प्राकृतिक खेती के महत्व पर भी अपने विचार साझा किए।

 

इस दौरान पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील गुप्ता, राजेश सिंहपुरिया, देशराज बंसल, उमा गोयल, मंजू गर्ग, बृजबाला गुप्ता, रवि जैन, राजीव जैन, अतुल लोहिया, मुकेश जैन, विकास गोयल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।