दोआबा कॉलेज में सोशल मीडिया वर्क स्टेशन - स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 

दोआबा कॉलेज में सोशल मीडिया वर्क स्टेशन - स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 
दोआबा कॉलेज में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर स्किल डिवैप्लमैंट कोर्स में विद्यार्थियों को कार्य करवाते हुए प्राध्यापक।

    जालन्धर, २२ जुलाई २०२२: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट जर्नालिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग द्वारा सोशल मीडिया वर्क स्टेशन पर विद्यार्थियों के लिए स्किल डिवैल्पमैंट वैल्यू ऐडड स्र्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया । 

     प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस विशेष वैल्यू ऐडड स्किल डिवैल्पमैं कोर्स में विद्यार्थियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मस के लिये कांटैंट तैयार करना सिखाया गया जिसमें आईडिया जनरेट करने, क्रिएटिव राईटिंग व स्क्रिप्ट राईटिंग आदि पर विशेष ध्यान दिया गया । डॉø भण्डारी ने कहा कि कॉलेज का जर्नलिज्म एवं मॉस क6युनिकेशन विभाग अपने विद्यार्थियों को उपरो1त सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए विशेष सिखलाई देकर अपने हाईटैक यशराज चोपड़ा टीवी वीडियो स्टूडियो तथा भारत सरकार के इन्फारमैशन एवं ब्राडकास्टिंग मंत्रालय द्वारा प्रदान किये गये विशेष कम्युनिटी रेडियो- राबता में विद्यार्थियों को प्रिंट, इलै1ट्रोनिक व सोशल मीडिया उद्योग के लिये तैयार करता है तभी वह इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं । 

     डॉø सिमरन सिद्धू -विभागाध्यक्षा एवं कोर्स कोर्डिनेटर, प्रो. प्रिया चोपड़ा, प्रो. शायना व प्रो. निहारिका ने इस सोशल मीडिया वर्क स्टेशन कोर्स में विद्यार्थियों को आर्ट ऑफ ओबजरवेशन, वर्बल व राईटिंग स्किल, आईडिया जनरेशन, आर्ट ऑफ हैंडलिंग माइक्रोफोन, अपने आप को इंटरडयस करने के बेसिक मैनेरिज्म, ऑडियंस हैंडलिंग, फोटोग्राफी स्किल्स कैमरा हैंडलिंग विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी, ऑडियो वीडियो ऐडिटिंग व उसके विभिन्न फॉरमैट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी । प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक विभिन्न शॉर्ट फिल्मस भी दिखाईं ।