सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सांपला में स्वास्थ्य वाहिनी-स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को सीएचसी सांपला में आयोजित जिला प्रशासन की प्रमुख मोबाइल स्वास्थ्य पहल स्वास्थ्य वाहिनी के तहत चल रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण परिवारों तक स्तन कैंसर जांच एवं व्यापक एनसीडी स्क्रीनिंग को सीधे पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस वैज्ञानिक एवं समुदाय-केंद्रित मॉडल की सराहना की।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने एसडीएम उत्सव आनंद, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद आर्य और सीएचसी इंचार्ज डॉ. रीटा की उपस्थिति में सीएचसी सांपला पर उपलब्ध निदान एवं स्क्रीनिंग सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एलपीएस बॉसार्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई कैंसर स्क्रीनिंग वैन का भी अवलोकन किया और उसमें स्थापित मैमोग्राफी व अन्य जांच व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री ने सीएचसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
उपायुक्त डॉ. सचिन गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य वाहिनी केवल एक शिविर व्यवस्था नहीं, बल्कि एक संस्थागत निवारक स्वास्थ्य प्रणाली है, जिसमें स्क्रीनिंग, निदान, रेफरल और फॉलोअप की निरंतरता सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य वाहिनी ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य में प्रारंभिक पहचान को संस्थागत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएचसी सांपला में चल रहा शिविर 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पीएचसी हसनगढ़ में 21-22 नवंबर को स्क्रीनिंग शिविर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य वाहिनी के तहत इस्माइला और खरावड़ पीएचसी में दो-दिवसीय शिविर आयोजित हो चुके हैं। आगामी 15 दिसंबर तक पूरे सांपला उपमंडल को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एनसीडी स्क्रीनिंग में उच्च रक्तचाप के लिए बीपी की जांच, मधुमेह की जांच हेतु ब्लड शुगर, एनीमिया के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट की जांच की जा रही है। कैंसर जांच, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, स्तन कैंसर की शारीरिक जांच, लक्षण युक्त एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं की मोबाइल मैमोग्राफी की जाती है।
इस्माइला, खरावड़ और सांपला शिविरों में अब तक उत्साहजनक भागीदारी दर्ज हुई है, इनमें 757 ओपीडी रजिस्ट्रेशन, 608 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच, 384 एनसीडी एंट्री ऑनलाइन दर्ज, 364 आभा आईडी बनाई गई, 133 मैमोग्राफी जांच, 411 नागरिकों की निरोगी हरियाणा स्क्रीनिंग, 99 डेंटल ओपीडी, 99 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग तथा इन शिविरों में 13 व्यक्ति गंभीर एनीमिया से पीड़ित पाए गए है।
इस दौरान एसडीएम उत्सव आनंद, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद, समृद्धि जैन, डॉ. अर्जुन नरूला, डॉ. रीता गोयल, डॉ. कोमल गोयल, डॉ. मनोज, डॉ. रेवा, डॉ. आशीष, राजीव जैन, सनी निझावन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Girish Saini 

