रोहतक जिले में अब तक 174382.70 मीट्रिक टन गेहूं व 25109.33 मीट्रिक टन सरसों की खरीदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक जिले में अब तक 174382.70 मीट्रिक टन गेहूं व 25109.33 मीट्रिक टन सरसों की खरीदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने किसानों का आह्वान किया है कि वे गेहूं व सरसों की फसल को सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में लाएं। किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करें ताकि पर्यावरण संरक्षित रहे तथा भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ सके। अब तक जिला की मंडियों में 174382.70 मीट्रिक टन गेहूं एवं 25109.33 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि कलानौर में एफसीआई द्वारा 3017.40 व हरियाणा राज्य वेयरहाऊस कोरपोरेशन द्वारा 12405 मीट्रिक टन, किलोई में 15149 मीट्रिक टन, लाखनमाजरा में 13392.50 मीट्रिक टन, मदीना में 7085.20 मीट्रिक टन, महम में 15288.50 मीट्रिक टन, रोहतक में 61450 मीट्रिक टन, सांपला में 34746.70 मीट्रिक टन व सांघी में 11848.40 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

वहीं, कलानौर में हैफेड द्वारा 12152.90 मीट्रिक टन, महम में हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 7859.25 मीट्रिक टन, रोहतक में हैफेड द्वारा 2070.70 मीट्रिक टन तथा सांपला में हैफेड द्वारा 3026.48 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।