जिला में अब तक 14199.40 मीट्रिक टन धान व 4489 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन का आह्वान।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला की मंडियों में सरकारी खरीद एजेंसियों व व्यापारियों द्वारा अब तक 14199.40 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है तथा 4489 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को अच्छी तरह साफ करके एवं सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि फसल बिक्री में सुविधा हो। किसान फसलों के अवशेषों को आग न लगाएं बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक की गई खरीद में ग्रेड-ए किस्म का धान 8921.20 मीट्रिक टन, बासमती 1121 किस्म का धान 390.60 मीट्रिक टन तथा पीबी 1509 किस्म का धान 4887.60 मीट्रिक टन धान शामिल है। रोहतक मंडी में अब तक 12223.40 मीट्रिक टन, महम मंडी में 808.90 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 1167.1 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। वहीं, कलानौर मंडी में अब तक 3193.90 मीट्रिक टन, महम मंडी में 806.90 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 488.2 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।
Girish Saini 

