खाद्य पदार्थ फैक्ट्री से निकलने वाला धुंआ बिगाड़ रहा लोगों की सेहत, अधिकारी नहीं गंभीर

सीएम विंडो व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत देने के बावजूद भी उद्योगपति ने लगाया समाधान न होने का आरोप।

खाद्य पदार्थ फैक्ट्री से निकलने वाला धुंआ बिगाड़ रहा लोगों की सेहत, अधिकारी नहीं गंभीर

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश सरकार जहां लगातार पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय खरावड़ बाईपास स्थित खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक प्राइवेट फैक्ट्री के संचालक वातावरण को प्रदूषित करने पर आमादा है। फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ हजारों लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है।

विडंबना है कि स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उनके रोहतक दौरे के दौरान इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ जारी है। यह आरोप अग्रणी उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश जैन ने वीरवार को मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए लगाए।

राजेश जैन ने कहा कि खरावड़ बाईपास स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री की चिमनी से 24 घंटे प्रदूषित धुंआ निकलता रहता है, जो हजारों लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं हुई है। जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोहतक आगमन पर उन्हें इस समस्या बारे अवगत कराया गया था, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदूषण विभाग द्वारा चिमनी से निकलने वाले धुएं के जो सैम्पल लिए गए थे, वह परीक्षण में असफल रहे है। सैम्पल फेल होने के बावजूद भी लगातार फैक्ट्री की चिमनी से प्रदूषित धुआं निकल रहा है, लेकिन प्रदूषण विभाग ने इस ओर से आंखें मूंद रखी है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह से सैनी से गुहार लगाते हुए राजेश जैन ने मांग की है कि हजारों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने और वातावरण को प्रदूषित करने वाले फैक्ट्री संचालक व प्रदूषण बोर्ड के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपायुक्त को भी इस संबंध में पत्र लिखकर समाधान कराने की मांग की है।