इंटरनेशनल वीक ऑफ डीफ के तहत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज में इंटरनेशनल वीक ऑफ डीफ के तहत स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज की उप निदेशिका डॉ. प्रतिमा ने इस प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वय किया। डॉ. प्रतिमा ने बताया कि स्लोगन राइटिंग में 27 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपने रचनात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
बतौर निर्णायक, निदेशक जनसंपर्क एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन राइटिंग में दिखाई गई रचनात्मकता की सराहना की और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। डॉ. प्रतिमा ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा।
Girish Saini 

