हिंदी दिवस पर स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

हिंदी दिवस पर स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुजवि के हिंदी विभाग में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी स्लोगन और हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. एन.के बिश्नोई ने कहा कि हिंदी का प्रचार हिंदी से इतर अन्य विषयों तक भी हो रहा है। आज विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से जुड़ा विद्यार्थी हिंदी भाषा से जुड़ कर अपना रचनात्मक कौशल बढ़ा रहा है।

हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. गीतू, डॉ. शर्मिला और डॉ. कल्पना ने विद्यार्थियों को भाषा और उसकी मौलिकता से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मक कौशल की प्रशंसा की। इस दौरान गणित, मनोविज्ञान, फूड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जनसंचार, केमिस्ट्री व फिजिक्स के साथ हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने प्रकृति और पर्यावरण, महिला सुरक्षा, जल एवं खाद्य संरक्षण और हिंदी भाषा का बढ़ता वर्चस्व पर ज्ञानवर्धक स्लोगन लिखे। वहीं हिंदी की वैश्विक स्थिति पर श्रेष्ठ निबंध लिख कर अपने लेखन कौशल का परिचय दिया।