दोआबा कॉलेज में टैली एवं ई-कॉमर्स पर स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 

दोआबा कॉलेज में टैली एवं ई-कॉमर्स पर स्किल डिवैल्पमैंट कोर्स सम्पन्न 
दोआबा कॉलेज में टैली एवं ई-कॉमर्स पर स्किल डिवैप्लमैंट कोर्स में विद्यार्थियों को कार्य करवाते हुए प्राध्यापक।

    जालन्धर, १३ जुलाई २०२२:दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कॉमर्स एवं बिजनैस मैनेजमैंट विभाग द्वारा टैली ९.० एवं ई-कॉमर्स पर विभिन्न स्कूलों के +२ के विद्यार्थियों के लिए स्किल डिवैल्पमैंट वैल्यू ऐडड स्र्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया । 
     प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस विशेष कोर्स में विद्यार्थियों को टैली एवं ई-कॉमर्स के मौडूल्स करवाये गये ताकि विद्यार्थियों को विभिन्न व्यापारी उद्योगों कार्यशैली एवं मापदण्डों के बारे में भरपूर जानकारी प्रदान की जा सके । 
    विभागाध्यक्ष- डॉø नरेश मल्हौत्रा ने बताया कि विभाग के प्राध्यापकों प्रो. सुरजीत कौर, डॉø निताशा शर्मा व डॉø अमरजीत सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को टैली के अन्तर्गत क्रियैशन ऑफ कमपनी, अकाऊंटस, ग्रुप, लैजर, ट्रायल बैलंस की समरी बनाना, प्रोफिट एंड लॉस तथा बैलेंस शीट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।  प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को स्टॉक ग्रुप, स्टॉक आईटमस, इन्वैंटरी मैनेजमैंट, वैरीफिकेशन ऑफ रॉ मटीरियल, टैली की सहायता जीसीटी ट्रांसजेकशन करना, बजट तैयार करना इत्यादि सिखाया ।  इसके अलावा ई-कॉमर्स के मौडूल्स जैसे कि ऑनलाईन पैमेंट, आधार, पैन कार्ड व ई-बैंकिंग इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।