"दयाशंकर की डायरी" का छठा मंचन रविवार को गुरुग्राम में।

निर्देशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा ।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, रोहतक के नए नाटक "दयाशंकर की डायरी" का छठा मंचन रविवार 27 जुलाई को सायं 7 बजे गुरुग्राम के आचार्यपुरी स्थित रंग परिवर्तन स्टूडियो में किया जाएगा। फिल्म जगत की विख्यात कलाकार नादिरा जहीर बब्बर द्वारा लिखित इस एकल नाटक में मुख्य भूमिका गुरुग्राम के सेक्टर 9 स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कृष्ण शर्मा ने निभाई है।

जानकारी देते हुए नाटक के निर्देशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा ने बताया कि नाटक का स्टेज क्राफ्ट मनीष खरे, प्रकाश एवं श्रवण व्यवस्था जगदीप जुगनू, समन्वयक समीर शर्मा और प्रोडक्शन इंचार्ज अविनाश सैनी है। उन्होंने बताया कि इस से पहले इस नाटक के 5 मंचन हो चुके हैं, जिनमें एक मंचन नेपाल के पोखरा में इंडो नेपाल थिएटर फेस्टिवल में शामिल है।