श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन उद्धव-गोपी संवाद, महारास लीला और श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का वर्णन
रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी परमानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में गढ़ी मोहल्ला स्थित खटीक मंदिर में जारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन उद्धव-गोपी संवाद, महारास लीला एवं श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की मनमोहक कथा सुनाई की गई। कथा व्यास आचार्य देवशरण ने कहा कि जब प्रेम अहंकार से ऊपर उठकर पूर्ण समर्पण बन जाता है, तब भक्ति का सच्चा अर्थ प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि महारास लीला यह दर्शाती है कि भगवान हर जीव के भीतर स्वयं उपस्थित हैं।
इस दौरान हरिऔम कौशिक, संगीता सिंघला, प्रिया कौशिक, मधु शर्मा, हेमराज, रजनी, लोकेश शर्मा सहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Girish Saini 


