कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में यूआईईटी के छह विद्यार्थियों का चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छह विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ है।
यूआईईटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी नियोलाइट जेडकेडब्लू लाइटनिंग प्रा. लि., बहादुरगढ़ द्वारा आयोजित इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 2024 बैच के लगभग 60 विद्यार्थियों ने ग्रेजुएट इंजीनियर मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर चयन के लिए भाग लिया।
नियोलाइट के वाइस प्रेजिडेंट एचआर हर्ष मदान, वाइस प्रेजिडेंट आरएंडडी सुशील सिंह, जीएम-क्यूएमएस राजेश अरोड़ा, एवीपी-क्वालिटी राजेश गुप्ता, सीनियर एचआर एग्जीक्यूटिव शिल्पी व दीक्षा ने विद्यार्थियों को प्रारंभ में कंपनी की कार्य प्रणाली बारे जानकारी दी और उसके बाद ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल व एचआर इंटरव्यू आदि चरणों के बाद 6 विद्यार्थियों- आदित्य वर्मा, अंकित सिंह कुशवाहा, अनुराग कुमार, दीपांशु, संस्कार वर्मा व वरुण का चयन किया गया। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 


