एमडीयू के छह कर्मचारी सेवानिवृत हुए

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू से छह कर्मी सेवानिवृत हो गए। कुलपति कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सहित विवि अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों- एक्सईएन सतीश मित्तल, सीडीओई कोर्स कोऑर्डिनेटर डा. विनय मलिक, उप अधीक्षक सुमेर अहलावत, ड्राफ्टमैन बिमल, सहायक राजपाल तथा हेड स्वीपर फूलपत के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि एमडीयू की विकास यात्रा में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का योगदान अहम रहा। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि, एक्सईएन जेएस दहिया, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, कुलपति के पीए खैराती लाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी सेवानिवृत कर्मियों को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी।