कोरोना आपदा में श्री गीता मन्दिर ने कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए पहल की  

101 ब्राह्मणों को दान दक्षिणा के साथ राशन वितरण किया  

कोरोना आपदा में श्री गीता मन्दिर ने कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए पहल की  

लुधियाना: कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन  करके सभी मंदिर देवालय बन्द हैं, परंतु मंदिर में पूजा अर्चना निरंतर चल रही है। कर्मकांडी पंडित जिनकी आजीविका पूजा पाठ हवन कारण अपने यजमानो द्वारा चलती है, उनमें भी असन्तोष होना स्वाभिक ही है।
श्री गीता मन्दिर शनि धाम विकास नगर कार्यकारणी ने 101 ब्राह्मणों को दान दक्षिणा के साथ राशन वितरण किया गया, मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित मंगलानंद ने भी कर्मकांडी ब्राह्मणो का सत्कार किया व कहा कि यह छोटा सा प्रयास था, परंतु इससे पहले भी मन्दिर कमेटी जरूरतमंद लोगों को पांच बार राशन सामग्री बंट चुकी है। इसके लिए  उन्होंने सभी मंदिर के  भक्तों का धन्यवाद किया। 
श्री ब्राह्मण सभा जिला चेयरमैन पंडित राजन शर्मा ज्योतिषाचार्य ने आशु दंपत्ति का साभार प्रगट किया कि उन्होंने उनके निवेदन को जल्द स्वीकार किया व विद्वान पंडितों को राशन सामग्री भेंट करके अनुग्रहित किया।  
इस अवसर पर श्रीमति ममता आशु पार्षद ने सभी को विश्ववास दिलाया कि इस संकटमय समय में उनके साथ खड़े हैं,उनसे आग्रह किया कि सभी व्राह्मण नीले राशन कार्ड अप्लाई करें, वह उनकी मदद करेंगी। 
इस अवसर पर सभी ब्राह्मणो ने भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की प्राथना की।
समारोह में पार्षद बीबी रुपिंदर कौर संधू, गगणेश प्रभाकर, रविंदर गुप्ता,पंडित राजन शर्मा, आचार्य पंकज शास्त्री,गौतम गुप्ता, इंदरजीत रायपुर,अमित वशिष्ट, नानक सिंह ग्रेवाल , रमन मौदगिल , राजन सहगल के अतिरिक्त मन्दिर कमेटी के प्रधान राम कृष्ण सलूजा, प्रदीप ढल्ल महासचिव,पवनकान्त वोहरा इत्यादी उपस्थित थे।