श्री गीता मंदिर जालंधर कुंज में श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा

श्री गीता मंदिर जालंधर कुंज में श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा

जालंधर, 1 मार्च, 2024: श्री गीता मंदिर जालंधर कुंज में श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कालोनी वासियों ने श्रद्धा पूर्वक हिस्सा लिया। श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल की ओर से हरि नाम का संकीर्तन किया गया। संकीर्तन ने सारा वातावरण कृष्णमय व राधामय हो गया। शोभायात्रा में मंदिर कमेटी के अलावा आर के सेठ प्रदीप जुलका, टी के चौहान, संदीप गोल्डी और मनोहर लाल ने अपने निवास स्थान पर शोभा यात्रा के लिए लंगर के सेवा की। मौके पर चोपड़ा टाउनशिप वैलफेयर सोसायटी के ज्ञान चंद, कैप्टन  आई एस धामी, दलजीत सिंह सेठी, एस. एस काहलों, विशाल मेघ, अमरजीत सिंह आदि ने भी लंगर की सेवा में अपना योगदान दिया। शोभा यात्रा की समाप्ति पर राकेश सहगल की ओर से प्रसाद और दूध का वितरण किया गया। शोभा यात्रा में मुख्य योगदान छज्जू राम जलोटा की ओर से किया गया। प्रिंसिपल विजय इंद्रजीत, सीए राजेश अग्रवाल,  नलिंद्र शर्मा, अशोक पाठक, सुनील पंडित, अमित लूथरा, लखविंदर बाजवा, विनीत धीर परिवार, जीडी कुंद्रा और सतलुज मोटर्स के नरिंदर प्रीत भी इस पुनीत अवसर पर उपस्थित थे। बहुत सारे सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया महिला सदस्यों ने सिर पर कलश उठाकर शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिए। गीता मंदिर प्रबंधक कमेटी ने बताया कि हर साल इस कथा को करवाया जाता है, जिसमें सब लोग इस कथा से लाभ लेते हैं।