शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने रथयात्रा के सफल आयोजन पर सभी का आभार  जताया

11 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगा सम्मान  समारोह 

शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने रथयात्रा के सफल आयोजन पर सभी का आभार  जताया

लुधियाना:  शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से चेयरमैन चरणजीत भार्गव व प्रधान सुनील मेहरा ने कमेटी की ओर से  शिवरात्रि के उपलक्ष्य  में निकाली गई 34वीं विशाल शोभा यात्रा में सहयोग करने वाली सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एव पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी के सहयोग से ही इस यात्रा का कार्य निर्विध्न सम्पन हुआ है। उन्होंने शहर निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि  रथयात्रा के दौरान आप सभी ने इस यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। अगर रथयात्रा के दौरान शहरवासियो को ट्रैफिक के प्रति कोई रुकावट हुई हो तो हम क्षमा के प्रार्थी है और लंगर लगाने वाली सभी संस्थाओं का भी धन्यवाद किया। 

कोषाध्यक्ष महिंदर अग्रवाल ने डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा व कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदीप अग्रवाल व दरेसी डिविजन न 3, कोतवाली के थाना प्रभारी का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी कार्य कुशलता के कारण ही सभी शिव भक्तों को भोले बाबा के दर्शन सुविधापूर्वक हो सके। उन्होंने कहा कि जिन सेवादारों ने इस यात्रा में सहयोग दिया है उनके लिए  कमेटी की ओर से 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे  सम्मान  समारोह लीना टपारिया के स्कूल में करवाया जायेगा।