राष्ट्र प्रेम पर काव्य प्रतियोगिता में शेखर प्रथम, विश्वजीत द्वितीय

राष्ट्र प्रेम पर काव्य प्रतियोगिता में शेखर प्रथम, विश्वजीत द्वितीय

रोहतक, गिरीश सैनी । उच्चतर शिक्षा विभाग ,हरियाणा के दिशा -निर्देशों के तहत लाल नाथ हिंदू कॉलेज में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में राष्ट्र प्रेम विषय पर विविध भाषाओं में काव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम संयोजक डॉ.अंजू देशवाल ने बताया कि 25 विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी व संस्कृत भाषा में कविता के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम शेखर आर्या, द्वितीय विश्वजीत तथा तृतीय पलक व योगेश रहे। सांत्वना पुरस्कार नीलम व रिम्पी शर्मा को मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ हर्षिता छिकारा व किरण देवी ने निभाई।

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि देश प्रेम प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक अपरिहार्य भाव है। सहसंयोजक डॉ .मीनाक्षी गुगनानी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ रजनी कुमारी, डॉ रीना कत्याल, सीमा आदि मौजूद रहे।