स्कूली बच्चों के लिए साझी रोटी कार्यक्रम आयोजित

स्कूली बच्चों के लिए साझी रोटी कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय, कारौर में विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा साझी रोटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य मनोज अहलावत व स्टाफ सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सभी विद्यार्थी स्वयं घर से भोजन तैयार करके लाए। सभी बच्चों व स्टॉफ सदस्यों ने आपस में सामूहिक रूप से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामूहिकता, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के मूल्य विकसित करना रहा।