अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें, साइकिल व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए
रोहतक, गिरीश सैनी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी जैन की स्मृति में एलपीएस बोसार्ड एवं हरिओम सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें, साइकिल व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए।
सेक्टर-4 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सरस्वती भूषण माता, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद, महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी, प्रज्ञा मानेश्वरी देवी व स्वामी नित्यानंद के सानिध्य में समाजसेवी राजेश जैन व संध्या जैन ने पूर्व मेयर मनमोहन गोयल व अन्य गणमान्य जन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्व. सुशीला देवी जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान भी बनाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से हमेशा जरूरमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए। समारोह में जरूरतमंद लोगों को 22 कान की मशीनें, 10 व्हील चेयर, 1 इलेक्ट्रोनिक ट्राई साईकिल, 16 सिलाई मशीनें, 10 साईकिलें, वाकर व छड़ी आदि वितरित की गई। इसके साथ ही एक छात्रा को पूरे साल के लिए स्कालरशिप दी गई। अतिथियों को मोती की माला, पटके व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. विनय शर्मा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, डॉ. दिनेश, आरती बब्बर, पूनम, डा. अर्चना आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


