एमडीयू से चार शिक्षक सहित सात कर्मी सेवानिवृत

एमडीयू से चार शिक्षक सहित सात कर्मी सेवानिवृत

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू से चार शिक्षकों सहित सात कर्मी सेवानिवृत हो गए। कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापकों एवं कर्मियों को उनकी सेवानिवृति पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल की सराहना की और विवि की प्रगति में उनके योगदान को सराहा। सेवानिवृत होने वालों में डीन आर एंड डी तथा फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरुण नंदा, निदेशिका कैंपस स्कूल एवं जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. विनीता शुक्ला, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के शिक्षक केएस राठी तथा दिनेश कुमार, अधीक्षक जगदीश चन्द्र, कुक बनवारी लाल तथा मेसन ग्रेड टू सिक्का राम शामिल हैं।

इस दौरान डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. बी. नरसिम्हन, डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, जूलॉजी विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक, प्रो. संजू नंदा, प्रो. हरीश दूरेजा, एसोसिएट डीन सीडीसी प्रो. सुमित गिल, एसडीई सतीश मित्तल, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

वहीं, मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कार्यालय में भी सेवानिवृत होने वाले विवि कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान अनिल मल्होत्रा, पूर्व प्रधान निरंजन कुमार तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सेवानिवृत होने वाले विवि कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।