राजकीय महाविद्यालय सांपला में सात दिवसीय एनएसएस शिविर प्रारंभ
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. परमभूषण आर्य ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस शिविर आपस में इकट्ठे रहने की प्रवृत्ति और मेलजोल बढ़ाता है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल ने शिविर की आगामी 7 दिनों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। डॉ. हरदीप राठी ने प्रतिभागियों को अपने कौशल में निखार लाने के लिए निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। सायं कालीन सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर की सफाई की। शिविर प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने सभी स्वयंसेवकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई।
Girish Saini 

