सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न

सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी । लालनाथ हिंदू कॉलेज में एनएसएस इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित सात दिवसीय विशेष कैंप संपन्न हो गया। यह कैंप कॉलेज द्वारा गोद लिए हुए गांव बहु अकबरपुर में जीवनदान अखाड़े में लगाया गया ।

मुख्य अतिथि प्रो तिलक राज (एनएसएस कोऑर्डिनेटर एमडीयू) व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कैंप का थीम आत्म निर्भर भारत रहा, जिसके अंतर्गत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, इकोब्रिक कैंपेन, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, नशा मुक्ति भारत, स्टार्टअप का महत्व आदि विषयों पर विज्ञान व सामूहिक चर्चाओं का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर डॉ. रश्मि छाबड़ा, अनिल कुमारी, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. अंजु देशवाल, डॉ. वंदना रंगा,  डॉ रजनी कुमारी , डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ. शिखा, डॉ. संदीप, डॉ. प्रोमिला यादव, डॉ. सुमित कुमारी दहिया , डॉ हर्षिता, डॉ ऋचा, कमलेश आदि मौजूद रहे।