राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2 करोड़ 99 लाख 76 हजार 826 रुपए का सेटेलमेंट

कुल 46 हजार 187 मामलों की हुई सुनवाई।

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2 करोड़ 99 लाख 76 हजार 826 रुपए का सेटेलमेंट

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के सुपरविजन में रोहतक व महम कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 

लोक अदालत में पांच बेंच बनाए गए, जिनमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की मुख्य बैंच रही। इसके अलावा प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास निचली अदालत संगीता राय सचदेव, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अमनदीप, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रवि अमितोज व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ममता की बेंच बनाई गई।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत में 46187 मामलों की सुनवाई की गई और 35992 मुकदमों का मौके पर निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से बैंक से संबंधित केस, लड़ाई झगड़ा, बिजली के सिविल मुकदमे व चालान से संबंधित मुकदमे रखे गए। इन सभी मामलों में कुल 2,99,76,826 रुपए का सेटलमेंट अमाउंट कोर्ट में मुक्त गया।