दोआबा कालेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रचलन पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कालेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रचलन पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कालेज में श्री ओम कनोजिया उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 5 अगस्त, 2025: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी. विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रचलन पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें ओम कनोजिया-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ, अलार सलूशन्स एलएलपी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. नवीन जोशी-विभागाध्यक्ष, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डॉ. ओपिन्द्र सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया । 

ओम कनोजिया ने उपस्थिति को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सभी क्षेत्रों- मैडिकल, वर्चुअल, हैल्थ, ऐजुकेशन आदि क्षेत्रों में बढ़ते प्रभावों की चर्चा की । इस मौके पर उन्होंने रिएल वर्ल्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से – एआई मैडिकल ईमेजी, जनरेटिव एआई, वर्चुअल हैल्प असिस्टेंट और प्रि-डिक्टिव डैगनॉसिस के बारे में बताया । फाईनेंस के क्षेत्र में उन्होंने एआई की मदद से फ्रॉड डिडैक्शन, क्रेडिट स्कोरिंग और अलोगरैथिम ट्रैडिंग के बारे में जानकारी दी । इसके इलावा उन्होंने मशीन लर्निंग टूल्ज़ जैसे कि ऐमेजन प्रौडेक्ट रेकेमेडेशन, नैचुरल लैंग्विज प्रौसेसिंग के अन्तर्गत चैट बॉक्स और चैट जीपीटी और गूगल ट्रांसलेटर तथा कम्प्यूटर विज़न के अन्तर्गत टैसला सैल्फ ड्राईविंग कैमराज़ और एयरपोर्ट सुरक्षा व सवियरलेंस के बारे में जानकारी दी । डॉ. कनोजिया ने विद्यार्थियों को स्पीच रेकोगनेशन के अन्तर्गत सीरी, एलैक्सा व गूगल असिस्टेंट के बारे में भी बताया । इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिकल डैमोस्ट्रेशन के अन्तर्गत नो-कोड टूल्ज के एआई ऐजंट के द्वारा डायलॉग फ्लो, बॉट प्रैस और चैट जीपीटी कस्टम के उपयोग के बारे में भी सिखलाई दी । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के डिजीटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल्ज बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं जिनकी जानकारी सभी विद्यार्थियों को होनी चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को चेताते हुए कहा कि ए.आई. के युग में विद्यार्थियों में मौलिक सोच और एनालसिस की क्षमता का होना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके विकास के लिए उन्हें हमेशा तत्पर रहना चाहिए । विद्यार्थी पलक ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया ।