दोआबा कालेज मेंयुवाओं के लिए बजट के मायने पर सैमीनार आयोजित
 
                            जालन्धर, 12अगस्त, 2024: दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट कॉमर्स एवं बिजनैस मैनेजमैंट विभाग द्वारा कालेज के एनएसएस यूनिट के सहयोग से युवाओं के लिए बजट 2024 के मायने विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थी सी.ए. अक्षय कपूर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. नरेश मल्होत्रा-विभागाध्यक्ष, डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजन एनएसएस,प्राध्यापकों और विद्यार्धियों ने किया।
मुख्य मेहमान का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस परिचर्चा द्वारा विद्यार्थियों को केन्द्रीय बजट में विभिन्न स्किल डिवैल्पमैंट, रोजगार एवं स्टार्टअप प्रौजैक्टों पर बजट से पड़ने वाले प्रभाव से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी ।
सी.ए. अक्षय कपूर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में सरकार ने पहली बार रोजगार प्राप्त करने वाले 2.1 करोड़ युवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि घोषित की है। इसी तरह ऐजुकेशन एम्पलाइमैंट तथा स्किल डिवैल्पमैंट के प्रौजैक्टों को तकरीबन 1.48 लाख करोड़ की राशि निर्धारित की है । उन्होंने कहा कि इस बार केन्द्र सरकार टॉप 500 कम्पनियों द्वारा देश के 1 करोड़ युवाओं के लिए इन्टरशिप स्कीम भी ला रही है । जिससे युवाओं को नौकरी पाने में आसानी होगी ।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कुल 326 करोड़ की जीडीपी में से मात्र 0.38 प्रतिशत का ही बजट शिक्षा के लिए प्रदान किय गया है जो कि काफी कम है तथा इसको बढ़ाने की ज़रूरत है । इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर स्टार्टअपस के लिए विभिन्न रियायती दरों पर उपलब्ध विभिन्न लोन्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।
दोआबा कालेजमें आयोजित सैमीनार सीए अक्षय कपूर उपस्थित को सम्बोधित करते हुए ।
 
                             
                 City Air News
                                    City Air News                                
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
