दोआबा कॉलेज में वेस्ट सेग्रीगेशन पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में वेस्ट सेग्रीगेशन पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित सैमीनार में मुख्य वक्ता के साथ एनएसएस के प्रोग्राम अ$फसर एवं विद्यार्थी। 

जालन्धर, 1 जनवरी 2024: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सरोज कपूर- फैसिलिटेटर, जालन्धर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह- एनएसएस संयोजक व प्रोग्राम अफसरों प्रो. रंजीत सिंह, प्रो. रजनी धीर, डा. राकेश कुमार, डा निताशा शर्मा, डा. रजनीश सैनी व प्रो. विकास जैन और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के दौर में शहर का वेस्ट एक बहुत विकराल रूप धारण कर चुका है जिससे निज़ात पाने के लिए वेस्ट सेग्रीगेशन प्रक्रिया ही एक कारगर निदान है। सरोज कपूर जोकि सन 2016 से स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुड़ कर कार्य कर रहीं हैं आज सभी को उपरोक्त तौर तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगी।  

सरोज कपूर ने विद्यार्थियों को वेस्ट सेग्रीगेशन प्रक्रिया के अंतर्गत सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग करने के तौर तरीके एवं प्रक्रिया समझाई तथा स्टीक वेस्ट रीसाइक्लिंग की अपनाई जाने वाली अपनाई जाने वाली विस्तारपूर्वक चर्चा की। 

डा. अर्शदीप सिंह ने सभी एनएसएस के वालंटियरों को वेस्ट सेग्रीगेशन की प्रक्रिया में रोजाना भागीदारी के लिए प्रेरित किया ।  

इस मौके पर क्विज कम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी शिवानी व अमनदीप ने प्रथम, इशिता, विक्की और कोमल ने द्वितीय, तथा तेजस ईशिका और चाहत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. अर्शदीप सिंह और प्रोग्राम अफसरों ने मुख्य वक्ता को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा विजयी विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान किए।