दोआबा कॉलेज में स्वस्थ नारी - स्वस्थ समाज -महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण पर संगोष्ठी: आयोजित

जालन्धर, 11 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज के महिला विकास प्रकोष्ठ "दीप्ति" और स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति द्वारा "स्वस्थ नारी - स्वस्थ समाज"- महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. एम.एस. भूटानी-प्रधान, डॉ. पूजा कपूर सचिव-इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन जालन्धर बतौर मुख्या वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
इस सैमीनार का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना और एक स्वस्थ समाज के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
डॉ. एम.एस. भूटानी और डॉ. पूजा कपूर ने उपस्थिति को अपने बहुमूल्य विचारों से स्तन कैंसर, पोलियो, चिकनपॉक्स और सर्वाइकल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव में संतुलित आहार, अच्छी नींद, नियमित व्यायाम और समय पर टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने सर्वाइकल टीकों से जुड़ी कई भ्रांतियों को भी दूर किया।
डॉ. पूजा कपूर ने अपने संबोधन में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों के बारे में बताया और एचपीवी और इसके टीकाकरण के बारे में जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने तीन खुराक वाले टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत व्याख्या की और हार्मोनल असंतुलन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य की सुरक्षा में हर्ड इम्युनिटी के महत्व जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की ।
यह संवादात्मक सत्र अत्यंत जानकारीपूर्ण रहा और इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को लाभ हुआ, क्योंकि इसमें उनके प्रश्नों का समाधान किया गया और संवेदनशील स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर वैज्ञानिक जागरूकता फैलाई गई ।
संगोष्ठी का समापन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. ईरा शर्मा-संयोयक दीप्ति, प्रो. के.के. यादव, प्रो. गरिमा चौढ़ा ने वक्ताओं को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । उपस्थिति में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने प्रश्न-उत्तर काल में सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया ।