दोआबा कॉलेज में एजूकेशन एवं कल्चर बीट रिपोर्टिंग पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में एजूकेशन एवं कल्चर बीट रिपोर्टिंग पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित सैमीनार में भारती शर्मा उपस्तिथी को संबोधित करते हुए।

जालन्धर, 15 नवम्बर, 2021: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा एजूकेशन एवं कल्चर पर बीट रिपोर्टिंग पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की पूर्व छात्रा एवं पत्रकार भारती शर्मा बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुईं जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू-विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने उपस्थिती को लर्न, क्रिएट, ग्रो व इन्जॉय का मंत्र देते हुए कहा कि यह हर्ष की बात है कि जर्नल्•िाम विभाग विद्यार्थियों को सिर्फ डिगरी ही नहीं दे रहा बल्कि कॉलेज में स्थित कम्यूनिटी रेडियो तथा हाईटेक मीडीया स्टूडियो में उनको प्रशिक्षण देकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडीया के लिए अनिवार्य मीडीया स्किलस में भी दक्ष बना रहा है। 
भारती शर्मा ने विद्यार्थियों को एजूकेशन एवं कल्चर बीट की रिर्पोटिंग करते समय भाषा पर पकड़, सही शब्दावली, विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टता, टॉपिक्स की विशष्टता आदि पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। डा. सिमरन सिद्धू ने उपस्थिती का धन्यवाद किया।