दोआबा कॉलेज में युवाओं के मानसिक स्वास्थय में अध्यापक की भूमिका पर सैमीनार आयोजित
जालन्धर, 22 नवम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) ने डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन के सहयोग से “युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य में अध्यापक की भूमिका” पर सैमीनार का आयोजन किया गया । डॉ. श्वेता तिवारी भारद्वाज-कंसल्टेंट साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर एवं एच अर प्रबंधक, बिनकेश, फोर्टिस-श्रीमन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जालंधर बतौर रिसोर्सपर्सन उपस्थित हुए । प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, डॉ. राजीव खोसला-संयोजक (आईक्यूएसी), डॉ. अविनाश चंदर – विभागाध्यक्ष ऐजुकेशन विभाग और स्टाफ ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया ।
डॉ. श्वेता तिवारी भारद्वाज ने टीनएजर्स एवं किशोरवस्था के दौरान विद्यार्थियों के साइकोलॉजिकल डेवलपमेंट, उनकी इमोशनल ज़रूरतों और उन पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने टीनएजर्स एवं किशोरो के मानसिक कल्याण, आत्म विश्वास और पर्सनल ग्रोथ को बेहतर बनाने में प्राध्यापकों की अहम भूमिका पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न मनो वैज्ञानिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जो उनके विकास में रूकावट डालती है । उन्होंने प्राध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में सुधार में लाने से पहले उनके साथ साकारात्मक संबंध स्थापित करना आवश्यक है । तभी इन मनो वैज्ञानिक चुनौतियों को दूर किया जा सकता है । उन्होंने टीचर्स को क्लासरूम में सेंसिटिविटी अपनाने, खुली बातचीत बनाए रखने, स्टूडेंट्स की चिंताओं को समझने और एक सुरक्षित और स्वागत करने वाला सीखने का माहौल बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी ने कहा कि शिक्षण संस्थान और टीचर्स स्टूडेंट्स की इमोशनल और साइकोलॉजिकल भलाई सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि लगभग दस से 15% स्टूडेंट्स मेंटल हेल्थ चुनौतियों का सामना करते हैं, इसलिए अध्यापकों का रोल बहुत महत्वपूर्ण है । विद्यार्थी के मनोविज्ञान को समझ कर अध्यापक उनकी बेहतर तरीके से सहायता कर सकते हैं ।
इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले प्राध्यापकों ने बहुत उत्साह दिखाया । उन्होंने सवाल जवाब सैशन दौरान सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया । डॉ. अविनाश चन्द्र ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. राजीव खोसला और डॉ. अविनाश चन्द्र ने डॉ. श्वेता तिवारी भारद्वाज को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । डॉ. मनजीत कौर ने मंच संचाल बखूबी किया ।
City Air News 


