दोआबा कॉलेज में नारी सशक्तीकरण पर सैमीनार एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

जालन्धर, 16 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज में कॉलेज के महिला विकास प्रकोष्ठ -दीप्ति एवं एनजीओ अल्फा महेन्द्रू फांऊडेशन की ओर से महिला सशक्तीकरण विषय पर सैमीनार एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आकर्षी जैन-आईपीएस, एडीसीपी, जालन्धर प्रि. डॉ. पूजा पराशर, प्रि. डॉ. नवजोत कौर, स्वराज ग्रोवर बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, रमेश महेन्द्रू, प्रो. ईरा पराशर, प्रो. गरिमा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
आकर्षी जैन ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लड़कियों को समानता के अधिकार के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी लड़कियों को समान निर्माण के लिए आगे आना चाहिए । डॉ. पूजा पराशर व डॉ. नवजोत कौर ने भी महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में महिला एक बढ़िया समाज के निर्माण में साकारात्मक भूमिका निभा रही है । उन्होंने भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा पर भी विचार रखे ।
स्वराज ग्रोवर, सुप्रसिद्ध समाजसेविका ने अपने उद्दबोधन में कहा कि महिला सशक्तीकरण घूमने-फिरने व मनचाहे परिधान पहनने तक सीमित नहीं है बल्कि समाज में समान भागीदारी और जिम्मेदारी निभाने में भी नीहित है । जिसके लिए महिलाओं को मेहनत करके सक्षम और समर्थ बनना चाहिए । रमेश महेन्द्रू ने सभी अतिथिगणों का इस ज्ञानवर्धक संगोष्ठी में भाग लेने पर धन्यवाद किया ।
इस मौके पर कॉलेज के अनमोल, सिमरन, देवस्य, अमृता, खुशी, कंचन, ईशिता, भूमिका, मिनल, निहारिका, रोहन, क्रीतिका ने नारी सशक्तीकरण भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार प्रकट किए । भाषण प्रतियोगिता में मिनल ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय व क्रीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । देवस्य को सांतवना पुरस्कार दिया गया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि नारी सशक्तीकरण जैसे अहम विषयों पर इस तरह की चर्चाएँ होती रहनी चाहिए क्योंकि लैंगिक समानता आज के समय की माँग है । किसी भी समाज एवं देश का सम्पूर्ण विकास लैंगिक समानतों पर ही आधारित है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व गणमान्यों ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । निर्णायकगणों की भूमिका प्रो. आबरू शर्मा, प्रो. गुरसिमरन सिंह व जयपाल शर्मा ने निभाई । इस मौके पर डॉ. सिमरन सिद्दू, डॉ. शिविका दाता, प्रो. साक्षी व प्रो. प्रवीण उपस्थित थे ।