एमडीयू में पीजी पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को

एमडीयू में पीजी पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पीजी (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 19 जुलाई को पात्र अभ्यर्थी सुबह 9 बजे संबंधित विभाग में रिपोर्ट करेंगे, तदुपरांत फिजिकल काउंसलिंग प्रारंभ होगी। प्रवेश पाने की सूरत में फीस 20 जुलाई तक भरनी होगी। फिर भी सीटें खाली रहती हैं तो रिक्त सीटों की सूची 22 जुलाई को डिस्पले होगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी और फीस 25 जुलाई तक भरनी होगी। फिर भी किसी पाठ्यक्रम की सीट खाली रहती है तो रिक्त सीट की सूची 26 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी और चौथी फिजिकल काउंसलिंग 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ डेट 30 अगस्त होगी। कक्षाएं 26 जुलाई से प्रारंभ होंगी।

इन पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली दूसरी फिजिकल काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिनको पहली फिजिकल काउंसलिंग में सीट आवंटित हुई थी, लेकिन वे किसी कारणवश समय पर फीस नहीं भर पाए।

शैक्षणिक शाखा ने इस संदर्भ में परिपत्र जारी कर ऐसे अभ्यर्थियों को दूसरी फिजिकल काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दे दी है।