हांसी में दूसरी अंत्योदय आहार कैंटीन शुरू

मात्र 10 रुपये में उपलब्ध होगा स्वच्छ भोजन।

हांसी में दूसरी अंत्योदय आहार कैंटीन शुरू

हांसी, गिरीश सैनी। प्रदेश के श्रम विभाग के हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत सोमवार को निर्माण श्रमिकों और आम आदमी के लिए हांसी के सैनीपुरा रोड पर दूसरी अंत्योदय आहार कैंटीन की शुरुआत की गई।

श्रम विभाग से जयवीर सैनी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंटीन का संचालन ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। जिसमें श्रमिक या आम आदमी केवल 10 रुपये में भोजन कर सकते हैं। भोजन थाली में 5 रोटी, चावल, दाल और मौसमी सब्जी दी जाएगी।

इस अंत्योदय आहार कैंटीन का उद्घाटन चिनाई मिस्त्री राजेश और मजदूर राजकुमार ने श्रम विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में रिबन काटकर किया। यह कैंटीन न केवल श्रमिकों को रियायती दर पर स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद भोजन उपलब्ध कराती है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और रोजगार प्रदान करने में भी सहायक है। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और श्रम मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी प्रयासों की सराहना की और उनका आभार जताया। इस दौरान श्रम विभाग से सचिन सैनी सहित काफी संख्या में श्रमिक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।