25 हजार की ठगी के मामले में दूसरा आरोपी काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने 25 हजार रुपये की ठगी की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना बहु अकबरपुर, निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को गद्दी खेडी निवासी प्रेम की शिकायत पर जांच में पता चला कि 25 फरवरी 2025 को प्रेम के पास कॉल आया, कॉल करने वाला युवक प्रेम को उसके नाम से बोलकर हालचाल पूछने लगा। प्रेम को युवक की आवाज अपने दोस्त जैसी लगी। युवक ने उसे कहा कि वह उसके खाते मे 25 हजार रुपये भेज रहा है, उसके दोस्त अस्पताल में है और उसको 25 हजार रुपये की जरूरत है। प्रेम ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर कुल 25 हजार रुपये डाल दिये। प्रेम ने अपना खाता चेक किया तो युवक द्वारा डाले गये 25 हजार रुपये नहीं आये। युवक ने दोबारा फोन कर कहा कि उसने गलती से 25 हजार रुपये औऱ भेज दिए हैं, उन्हें वापस भेज दे। प्रेम के बेटे को धोखाधड़ी का शक हुआ।
मामले की जांच के दौरान 21 अगस्त 2025 को आरोपी शरणदीप निवासी अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। वारदात में शामिल आरोपी भूपेंद्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शरणदीप ने 4 हजार रुपये में भूपेंद्र का खाता खरीद लिया और उसके खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लिया। शरणदीप भूपेंद्र के खाते को फ्रॉड की राशि के लिये प्रयोग करने लगा। भुपेन्द्र शरणदीप के पड़ोसी गांव का निवासी है।