नोटिस के बावजूद अभी तक संपत्ति कर जमा न करवाने वालों के विरुद्ध होगी सीलिंग की कार्रवाईः निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा
दुकानदारों ने स्वेच्छा से जमा कराया लगभग 26 लाख रुपये का संपत्ति कर।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा संपत्ति कर की वसूली करने के लिए सीलिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं कराया है, उनके विरुद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बकायेदार दुकानदारों की दुकानों को नियमानुसार सील किया जाएगा, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।
निगमायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि संपत्तिकर नगर निगम की आय का प्रमुख स्त्रोत है, जिसके माध्यम से शहर में विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट एवं अन्य आवश्यक नागरिक सुविधाओं का संचालन एवं विस्तार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शहर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने पूर्व में संपत्ति कर भरने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया था। उन दुकानदारों ने अब स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठानों का लगभग 26 लाख रूपये संपत्ति कर जमा करवाया। निगमायुक्त ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संपत्ति कर जमा करने वाले दुकानदारों ने अपनी नागरिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए निगम का सहयोग किया है। डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपना बकाया संपत्तिकर जमा करवाएं।
Girish Saini 

