एसडीएम उत्सव आनंद ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए

सांपला, गिरीश सैनी। सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद ने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अधिकारी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप में कार्यक्रम की तैयारियां की जाए। प्रतिभागी टीमें पर्याप्त रिहर्सल करें तथा 13 अगस्त को अंतिम रिहर्सल की जाएगी।
एसडीएम उत्सव आनंद ने सांपला स्थित उपमंडलाधीश कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सांपला स्थित अनाज मंडी में होगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति तथा स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कार्यक्रम तैयार किए जाए। नगर पालिका द्वारा मुख्य मंच के अलावा साउंड सर्विस के प्रबंध करवाए जाएं। शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के साथ-साथ रंगोली भी करवाई जाए। पुलिस द्वारा परेड निरीक्षण के लिए खुली जीप व राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध, लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेडिंग, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल व वीआईपी शौचालय के प्रबंध, मार्केट कमेटी द्वारा प्रतिभागी बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट आदि के प्रबंध किये जाए। उन्होंने कहा कि विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के नाम भिजवाए जाए ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें सम्मानित किया जा सके।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार, एसईपीओ अजीत सिंह, सीडीपीओ डिंपल, खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार, नगर पालिका के जेई आनंद मित्तल, दीपक लठवाल व मांगेराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।