एसडीएम आशीष कुमार ने निर्धारित अवधि तक गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी करवाने के निर्देश दिए

एसडीएम आशीष कुमार ने निर्धारित अवधि तक गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करवाये ताकि समारोह का भव्य आयोजन किया जा सके। संबंधित विभाग झांकियों को भी भव्य रूप से तैयार करवाये।

 

एसडीएम आशीष कुमार ने आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल तथा विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा। पुलिस द्वारा सुरक्षा, पार्किंग तथा झंडे की व्यवस्था करवाई जायेगी।


उपमंडलाधीश ने कहा कि कार्यक्रम से पूर्व मुख्यातिथि द्वारा मदवि परिसर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, इसलिए नगर निगम युद्ध स्मारक की मरम्मत व साफ-सफाई का कार्य करवाये। सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग द्वारा अन्य सभी तैयारियां करवाने के साथ-साथ भूतपूर्व सेना के अधिकारियों व सैनिकों को निमंत्रण दिया जाये।


एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि परेड में शामिल टुकडिय़ों, सामूहिक शारीरिक अभ्यास के प्रतिभागियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूर्ण रिहर्सल करवाई जाये। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ध्यानपूर्वक चयन किया जाये। चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करवायेगी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा सुंदर रंगोली तैयार करवाई जायेगी। शिक्षा विभाग द्वारा बैंड तथा मॉडल स्कूल द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जायेगी। परिवहन विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार प्रतिभागियों के लिए बसें उपलब्ध करवाई जायेगी।


गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू कर दी गई है। वहीं, सामूहिक शारीरिक अभ्यास के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने पीटी, डंबल व लेजियम का अभ्यास शुरू किया है। परेड की टुकडिय़ां भी रिहर्सल कर रही है।