एससीएसपी योजना में मशरूम हट व मशरूम ट्रे पर अनुदान राशि का प्रावधानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

एससीएसपी योजना में मशरूम हट व मशरूम ट्रे पर अनुदान राशि का प्रावधानः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला के अनुसूचित जाति के युवाओं का आह्वान किया है कि वे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए मशरूम उत्पादन को अपनाये। सरकार द्वारा एससीएसपी योजना के अंतर्गत अनुसूचित वर्ग के मशरूम उत्पादकों के लिए मशरूम हट व मशरूम ट्रे के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के मशरूम उत्पादकों को 25500 रुपये प्रति मशरूम हट तथा 25500 रुपये प्रति 100 मशरूम ट्रे के हिसाब से अनुदान राशि दी जाती है। इच्छुक व पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है। जिला में अब तक इस योजना के तहत पांच मशरूम हट तथा 600 मशरूम ट्रे के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। रोहतक खंड में एक मशरूम हट व 100 मशरूम ट्रे, कलानौर खंड में 2 मशरूम हट एवं 300 मशरूम ट्रे तथा लाखनमाजरा खंड में 2 मशरूम हट एवं 200 मशरूम ट्रे के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। उपायुक्त ने जिला के अनुसूचित वर्ग के मशरूम उत्पादकों से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी उद्यान अधिकारी तथा खंड स्तर पर उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।