रोहतक पुलिस की टीम ने किया अवैध हथियार सहित युवक काबू

रोहतक पुलिस की टीम ने किया अवैध हथियार सहित युवक काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। युवक से एक देसी पिस्तौल व 2 रौंद बरामद हुये है।

प्रभारी एवीटी एवं पी.ओ स्टाफ उप.नि. रामबीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये जिंदराण चौक कलानौर बाईपास के पास से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान अजय निवासी जिंदराण के रुप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व 2 रौंद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।