महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का नागरिक अभिनंदन
52 फीट ऊंची हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय अग्रसेन नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में मंगलवार को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान हैदराबाद से अग्रोहा धाम दर्शन के लिए जा रहे 150 अग्रवाल परिवारों को भी अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने एक ईंट–एक रुपया चौक पर 52 फीट ऊंची हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण भी किया। ग्रोवर ने कहा कि देश के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में वैश्य-अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि रोहतक में अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित किया जा रहा अग्रसेन भवन समाज को समर्पित एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने एक ईंट–एक रुपया चौक के सौंदर्यीकरण की भी सराहना की।
ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने कहा कि पूर्व मंत्री ग्रोवर ने शहर में समाज हित से जुड़े विभिन्न कार्यों में अहम योगदान दिया है। हैदराबाद से आए प्रतिनिधियों प्रतीक अग्रवाल, विनय जैन एवं अल्का हांडा ने रोहतक के अग्रवाल समाज की सक्रियता एवं सेवा भाव की सराहना की। वैश्य अग्रवाल समाज की ओर से भी पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को शक्ति का प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद अनीता गर्ग, ट्रस्ट चेयरमैन राजेश जैन, समाजसेवी सुरेश बंसल, राजेंद्र बंसल, नरेश गोयल, सुशील गुप्ता सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
Girish Saini 

