स्कूली छात्राओं ने किया डेफेटेरिया स्टार्टअप का शैक्षणिक भ्रमण

स्कूली छात्राओं ने किया डेफेटेरिया स्टार्टअप का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू स्टार्टअप डेफेटेरिया में वीरवार को पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुलाना की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। शिक्षक -शंकर भारद्वाज, नवीन, मंजू व नीलम छात्राओं के साथ रहे। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को स्टार्टअप संस्कृति के साथ-साथ फूड, हॉस्पिटैलिटी और सेवा उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित कराना तथा इन क्षेत्रों में उपलब्ध करियर संभावनाओं की व्यावहारिक जानकारी देना रहा।

इस दौरान छात्राओं ने आईएचटीएम के फैकल्टी सदस्यों एवं शोधार्थियों से संवाद किया। डॉ. संजीव ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उभरते न्यू-एज करियर, वैश्विक मांग और भविष्य की संभावनाओं बारे जानकारी दी। डॉ. सुमेघ ने फूड प्रोडक्शन तथा फूड एंड बेवरेज सर्विसेज में रोजगार के विविध अवसरों तथा डॉ. अनूप ने टूरिज्म, ट्रैवल और इवेंट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार एवं उद्यमिता की संभावनाओं को साझा किया।

डॉ. शिल्पी ने छात्राओं को आईएचटीएम द्वारा अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित बीबीए (हॉस्पिटैलिटी एंड सर्विसेज मैनेजमेंट) तथा बीबीए (टूरिज्म, ट्रैवल एंड इवेंट्स मैनेजमेंट) जैसे नवाचारपूर्ण और उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। निदेशक आईएचटीएम, प्रो. आशीष दहिया ने छात्राओं का स्वागत किया।