स्कूली छात्रों ने किया एमडीयू का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद समुंद्र सिंह हुड्डा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सांघी के विद्यार्थियों के दल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का दौरा किया।
उन्नत भारत अभियान के एमडीयू समन्वयक डा. हरकेश सहरावत ने विद्यार्थियों की इस विजिट का संचालन एवं समन्वयन किया। डा. हरकेश सहरावत ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के दल में शिक्षक सोनिया, बिमला, अंजलि और देवकी की अगुवाई में 40 छात्र एवं छात्राएं शामिल रही। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के इस दल ने यूआईईटी की विभिन्न प्रयोगशालाओं, टैगोर सभागार, विवेकानंद पुस्तकालय, खेल परिसर समेत एमडीयू के अन्य संस्थानों का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी प्राप्त की। इस विजिट में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। डा. संदीप मलिक ने आयोजन सहयोग दिया।
Girish Saini 


