स्कूली विद्यार्थियों को बताया स्वरोजगार का महत्व

स्कूली विद्यार्थियों को बताया स्वरोजगार का महत्व

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम के विद्यार्थियों ने मंगलवार को तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया और संस्थान की कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि 100 विद्यार्थियों के इस दल ने संस्थान के विभिन्न विभागों जैसे किचन, फ्रंट ऑफिस, फूड एंड बेवरेज, हाउसकीपिंग आदि की विजिट कर वहां की कार्य प्रणाली को समझा। सहायक व्याख्याता अमित कुमार, तरुण हुड्डा तथा मीनाक्षी ने विद्यार्थियों को यहां उपलब्ध विभिन्न कोर्सों के बाद स्वरोजगार की संभावनाओं तथा अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को कोर्स उपरांत आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन अच्छे से करने की जानकारी दी।

संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब कुमार डे तथा सौरभ सिंह  ने विद्यार्थियों को होटल प्रबंधन कोर्स में दाखिले तथा उसके पश्चात मौजूद करियर विकल्पों की जानकारी दी। विद्यार्थियों का नेतृत्व कर रहे शिक्षकों ने इस शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के लिए संस्थान के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।