असंध के स्कूली विद्यार्थियों ने किया आईएचटीएम का शैक्षणिक भ्रमण

असंध के स्कूली विद्यार्थियों ने किया आईएचटीएम का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी शर्फ अली, असंध के विद्यार्थियों के दल ने विजिट की।

आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और उन्हें आईएचटीएम की विकास यात्रा से अवगत करवाया। उन्होंने आईएचटीएम में संचालित पाठ्यक्रमों एवं उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी। डॉ. मनोज कुमार ने होटल एंड टूरिज्म के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं एवं अवसरों बारे जानकारी दी।

आईएचटीएम के प्राध्यापकों प्रो. संदीप मलिक, डॉ. सुमेघ, डॉ. गोल्डी पुरी, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पी, डॉ. अनूप व शोधार्थी नीरज ने भी विद्यार्थियों के इस दल के साथ इंटरेक्शन किया और होटल एवं टूरिज्म क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्कूल के विद्यार्थियों के इस दल ने आईएचटीएम की किचन लैब समेत अन्य लैबों की विजिट की और व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।