राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक

गोहाना, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खानपुर कलां द्वारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ हेमंत मोर ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य देश-भर से डेंगू का खात्मा करना है। उन्होंने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन है। डेंगू के मच्छर ज्यादातर बारिश के मौसम में होते हैं। डेंगू हर साल सैकड़ों लोगों की जान पर खतरा बनती है, जिसमें प्लेटलेट काउंट तेजी से घटते है और न केवल इंसान को शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है, बल्कि इससे मौत तक हो सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य वीरेंद्र दहिया ने कहा कि लोग डेंगू को लेकर स्वयं और आसपास जागरूकता फैलाएं ताकि डेंगू से बचा जा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ इंस्पेक्टर कर्मबीर मलिक ने इस वर्ष के थीम के बारे में में बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए हमें जल्दी रिएक्ट करना चाहिए साथ ही वातावरण को साफ और हेल्दी रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर उल्टी, सिरदर्द, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं और तेज बुखार भी हो सकता है। बचाव के लिए पोषक खानपान अपनाएं और स्वयं को हाइड्रेट रखें। इस दौरान एमपीएचडब्लू कृष्ण कुमार, सुमित, एएनएम सुनीता, निशा सहित शिक्षक मौजूद रहे।